Byju’s Valuation :
एडटेक सेक्टर की बड़ी स्टार्टअप कंपनी बायजू का वैल्यूएशन 22 अरब डॉलर था जो अब केवल एक अरब डॉलर रह गया है बायजू की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक ने उसकी वैल्यूएशन में 95 फीसदी की कटौती कर दी है.
एडटेक कंपनी बायजू की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है एसा दिख रहा है. दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेज फण्ड ब्लैकरॉक ने बायजू में अपने शेयरों की कीमत में तीसरी बार कटौती की है. ब्लैकरॉक की बायजू में एक फीसदी से कम हिस्सेदारी है. ब्लैकरॉक ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी जानकारी में कहा कि बायजू में उसके शेयरों की कीमत 209.57 डॉलर प्रति शेयर है. इस वैल्यू पर बायजू का वैल्यूएशन करीब एक अरब डॉलर बैठता है. इससे पहले मार्च तिमाही के अंत में ब्लैकरॉक ने बायजू की वैल्यू 8.2 अरब डॉलर आंकी थी. नवंबर में Prosus ने बायजू की वैल्यू तीन अरब डॉलर से कम आंकी थी जो मार्च के अंत में 5.1 अरब डॉलर थी. बायजू ने अक्टूबर 2022 में फंड जुटाया था. तब इसकी वैल्यूएशन 22 अरब डॉलर आंकी गई थी. इसके बाद से ही कंपनी कई तरह की समस्याओ से जूझ रही है. बायजू को कई तरह के आरोपों और जांच का सामना करना पड़ रहा है. पिछले साल नवंबर में ईडी ने कंपनी पर कई तरह के आरोप लगाए थे. इनमें समय पर जरूरी दस्तावेज शामिल नहीं करने और निर्यात की कमाई छिपाने का भी आरोप है. साथ ही कंपनी को एफडीआई नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. साथ ही कंपनी ने अपने ऑपरेशंस में कटौती की है और कर्ज चुकाने के लिए वह एसेट बेचने की तैयारी में है.
निवेशको का रविन्द्रन पर दबाव
पिछले साल दिसंबर में बायजू की एजीएम हुई थी जिसमें कंपनी के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन को निवेशकों के कड़े सवालों का सामना करना पड़ा था. कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2022 का रिजल्ट कई महीनों की देरी के बाद सौंपा था. निवेशको की मांग थी कि रवींद्रन को कंपनी के हालात के बारे में साफ-साफ बताना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी को फाइनेंशियल ईयर 2023 की ऑडिटेड फाइनेंशियल रिपोर्ट जल्दी से जल्दी देनी चाहिए. साथ ही रवींद्रन पर कंपनी के डे-टु-डे ऑपरेशंस से दूर रहने का दबाव है.