मर्जर कैंसिल करने की खबर को Zee Entertainment ने बताया गलत: कहा- हम सक्सेसफुल क्लोजर की दिशा में काम कर रहे, सोनी के साथ मर्जर के लिए कमिटेड

Zee Entertainment ने आज यानी 9 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि, ‘हम दोहराना चाहते हैं कि कंपनी सोनी के साथ मर्जर के लिए कमिटेड हैं। हम प्रपोज्ड मर्जर के सक्सेसफुल क्लोजर की दिशा में काम कर रहे हैं।’

Zee Entertainment ने बताया की इकोनॉमिक्स टाइम्स की उस रिपोर्ट में बताया गया था कि सोनी जी एंटरटेनमेंट के साथ अपनी इंडियन यूनिट विलय के समझौते को कैंसिल करने की योजना बना रही है। Zee Entertainment ने उस खबर को निराधार बताया है।

मीडिया रिपोर्ट में इस डील के कैंसिल होने की वजह को लेकर दावा किया गया था कि 2021 में जब एग्रीमेंट साइन किया गया था, तब यह तय हुआ था कि पुनीत गोयनका मर्जर के बाद बनी इस नई कंपनी को लीड करेंगे। लेकिन सोनी अब नियामक जांच के कारण नहीं चाहता कि वो कंपनी के CEO बनें। पुनीत गोयनका जी ग्रुप के फाउंडर सुभाष च्रंदा के बेटे और जी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं।

 

2021 में हुई थी मर्जर की घोषणा
2021 में जी ने जापान के सोनी कॉर्प की सहायक कंपनी सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ मर्जर की घोषणा की थी, लेकिन क्रेडिटर्स की आपत्तियों सहित अन्य कारणों से ये विलय पूरा नहीं हो पाया है। इस मर्जर से 24% से ज्यादा व्यूअरशिप के साथ जी+सोनी देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क होता। उसीके साथ इस मर्जर से 10 बिलियन डॉलर (करीब 83 हजार करोड़ रुपए) की कंपनी बनती।

Leave a Comment